चंद्रग्रहण के कारण 7 सितम्बर को सांवलिया सेठ मंदिर में दोपहर 12 बजे बाद दर्शन बंद रहेंगे
चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा गौतम ने जानकारी दी कि पूर्णिमा पर लगने वाले चंद्रग्रहण के कारण रविवार, 7 सितम्बर को श्री सांवलिया सेठ के दर्शन केवल दोपहर 12 बजे तक ही होंगे।
दोपहर 12 बजे के पश्चात मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था पूर्णतः बंद रहेगी। चंद्रग्रहण समाप्ति के बाद मंदिर के कपाट अगले दिन सोमवार, 8 सितम्बर प्रातः मंगला आरती के साथ पुनः खोले जाएंगे और सामान्य दर्शन व्यवस्था प्रारंभ होगी।