सौ साल में भी हम स्वदेशी नहीं हो सके-बागड़े

Update: 2025-12-23 09:34 GMT

च‍ित्‍तौड़गढ। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने आज यहां राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में कहा कि देश में स्वदेशी आंदोलन को प्रारम्भ हुए सौ से आधीख वर्ष हो गए लेकिन आज भी हम स्वदेशी नहीं हो सके है।

श्री बागड़े ने आज यहां स्वदेशी महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में 1905 में लाला लाजपतराय, बाल गंगाधर तिलक और रविंद्र नाथ टैगोर जैसे लोगों ने स्वदेशी आंदोलन आरम्भ किया लेकिन यह दुखद है कि आज 120 साल गुजर जाने के बाद भी हम स्वदेशी को नहीं अपना सके है।

उन्होंने कहा कि आज देश में स्वदेशी की भावना है लेकिन हम विदेशी कंपनियों को लेकर भ्रम में है, कंपनियां भले विदेशी है लेकिन इसका कच्चा माल स्वदेशी है, उत्पादन अपने देश में हो रहा है, इसके खरीददार भी स्वदेशी है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसका मिलने वाला जीएसटी भी स्वदेशी है यानि सब स्वदेशी है।

समारोह में पातंजलि पीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वदेशी महोत्सव आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है। इससे पूर्व सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने स्वागत उद्बोधन समारोह में राजस्थान सरकार के मंत्री हेमंत मीणा, गौतम दक विधायक श्रीचंद कृपलानी, चंद्रभानसिंह और अर्जुन जीनगर भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News