फेक न्यूज और भ्रामक खबरों पर रहेगी नजर जिला मीडिया समिति का गठन

Update: 2025-08-26 09:45 GMT

चित्तौड़गढ़ । गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एवं चुनावी कार्यों के संपादन के दौरान अफवाहों और भ्रामक खबरों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी। निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देश पर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला मीडिया समिति का गठन किया गया है।

जिला मीडिया समिति का मुख्य उद्देश्य गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान फेक न्यूज और भ्रामक रिपोर्टों की पहचान कर उनका समयबद्ध प्रकिया के तहत निराकरण करना है।

मीडिया समिति में जिला मीडिया नोडल अधिकारी के रूप में सीईओ जिला परिषद एवं समिति सचिव सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी होगे । सोशल मीडिया विशेषज्ञ रूप में संयुक्त निदेशक डीओआईटी को सम्मिलित किया गया है वहीं मीडिया कमेटी के सदस्य के रूप में राउमावि सतपुड़ा के व्याख्याता विकास अग्रवाल और प्रभारी लिपिक के रूप में सुजस के वरिष्ठ सहायक मनोहर पाराशर को प्रभारी लिपिक की जिम्मेदारी दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस समिति की जिम्मेदारी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के साथ.साथ मीडिया रिपोर्टिंग की विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है।  

Similar News