निंबाहेड़ा/चित्तौड़गढ़ । तेजा दशमी महोत्सव के अवसर पर मेवाड़ जाट समाज द्वारा चित्तौड़गढ़ में आयोजित शोभायात्रा में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सोमवार को शामिल हुए। उन्होंने रथ में विराजित श्री वीर तेजाजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया और सकल किसान समाज की खुशहाली की कामना की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जाट विकास संस्थान चित्तौड़गढ़ के संरक्षक गोपाल जाट कारुंडा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जाट छात्रावास में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें हजारों की संख्या में समाजबंधु और किसान वर्ग ने भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भैरूलाल जाट ने भी तेजाजी महाराज के दर्शन किए। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, जाट समाज अध्यक्ष देवीलाल जाट, युवा जाट समाज अध्यक्ष सागर चौधरी, वीर तेजाजी बालिका शिक्षण संस्थान अध्यक्ष रामलाल जाट सहित बड़ी संख्या में जाट समाजजन मौजूद रहे।