चित्तौड़गढ़ में गिग कर्मकारों के लिए निःशुल्क पंजीयन शिविर 15 से

By :  vijay
Update: 2025-04-09 13:03 GMT
चित्तौड़गढ़ में गिग कर्मकारों के लिए निःशुल्क पंजीयन शिविर 15 से
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़, । जिले के गिग कर्मकारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिलाने हेतु 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक उप श्रम आयुक्त कार्यालय परिसर में निःशुल्क पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित होगा।

शिविर में गिग वर्कर स्वयं उपस्थित होकर अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाइल के साथ पंजीयन करवा सकेंगे। साथ ही वे अपने परिचित गिग कर्मकारों का भी पंजीयन करवाकर योजनाओं का लाभ दिला सकते हैं।

उप श्रम आयुक्त, चित्तौड़गढ़ कुलदीप सिंह ने जानकारी दी कि गिग वर्कर वे होते हैं जो फुल टाइम नौकरी के स्थान पर अस्थायी, लघु अवधि या कार्य आधारित सेवाएं प्रदान करते हैं। इनमें जोमैटो, स्विग्गी, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, कोरियर सर्विस, उबर, ओला जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़े डिलीवरी कर्मी और ड्राइवर शामिल हैं। जिनकी आयु 18 से 59 वर्ष के बीच है, वे इस पोर्टल पर पंजीयन के पात्र हैं।

Tags:    

Similar News