श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय में सायन तुला शरद् संपात पर करवाएं प्रायोगिक कार्य

Update: 2024-09-23 11:29 GMT

निंबाहेड़ा। 23 सितम्बर को शरद् संपात के दिन श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय में ज्योतिष विभाग में शास्त्री संकाय के विद्यार्थियों को विषुव दिन पर प्रायोगिक कार्य ज्योतिष विभाग के सहायकाचार्य डॉ. ललित किशोर शर्मा द्वारा करवाया गया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार 23 सितम्बर को दिन-रात बराबर होते हैं, आज ही के दिन सूर्य सायन तुला दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश करते हैं, तब उत्तरी गोलार्द्ध में सूर्य की किरणों का तिरछापन रहता हैं। अतः उत्तरी गोलार्द्ध में शरद् व ठण्ड लगना प्रारंभ हो जाता हैं। इसलिए इसको शरद् संपात भी कहा जाता हैं। सूर्य के सायन तुलादि में प्रवेश पर पलभा साधन व अक्षांशों के निर्धारण करने के बारे में भी बतलाया गया।

छात्रों द्वारा दोपहर 12 बजे द्वादश अंगुल शंकु के माध्यम से पलभा का साधन किया गया। ज्योतिष प्रयोगशाला में शंकु – यंत्र एवं नाड़ी – यंत्र का अवलोकन कर छात्रों में खगोलीय घटनाओं को जानने के बारे मे रूचि उत्पन्न की। इस समय स्थानीय विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन कैलाश मूंदड़ा एवं कुलसचिव मधुसुदन शर्मा तथा विभागाध्यक्ष स्मिता शर्मा तथा अन्य विभागीय सदस्यों की उपस्थिति रही।

Similar News