राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शनिवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर

Update: 2025-06-06 08:15 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शनिवार, 7 जून को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहेंगे।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि राज्यपाल शनिवार को प्रातः 10:15 बजे सिरोही से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:15 बजे चित्तौड़गढ़ स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल दोपहर 3:45 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे शाम 5 बजे ऑडिटोरियम से प्रस्थान कर 5:15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

राज्यपाल रविवार, 8 जून को प्रातः 8:45 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे तथा प्रातः 9 बजे स्टेट हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे ।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर राज्यपाल महोदय की यात्रा को सुचारु एवं सुरक्षित संचालन हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

आदेश के अनुसार सचिव यूआईटी कैलाश चंद्र गुर्जर को संपूर्ण यात्रा मार्ग व सर्किट हाउस हेतु, उपखंड मजिस्ट्रेट बीनू देवल को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम हेतु, उपखंड मजिस्ट्रेट गंगरार पंकज बडगूजर को पुलिस लाइन हेतु, तहसीलदार चित्तौड़गढ़ गजराज सिंह मीणा को सर्किट हाउस, ऑडिटोरियम व हेलिपैड के लिए एवं इसके अतिरिक्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक को प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।

Similar News