
निम्बाहेड़ा।जैन सोशल ग्रुप मेवाड़ रीजन टीम व रीजन के सभी ग्रुपों का शपथ ग्रहण समारोह महाराणा प्रताप गौरव केंद्र, टाइगर हिल्स, उदयपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष पद पर अरुण मांडोत ने शपथ ग्रहण की, वहीं डॉ. कमल नाहर को मेवाड़ रीजन कमेटी वर्कशॉप व ट्रेनिंग, अखिलेश जैन को जॉन काऑर्डिनेटर के पद पर शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर निम्बाहेड़ा के जैन सोशल ग्रुप (मेन) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भी शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ