
चित्तौड़गढ़ - भादसोड़ा खेड़ा (सुथारिया खेड़ा) स्थित चामुण्डा माता मंदिर में चैत्र नवरात्रा के समापन के अवसर पर ग्रामीणों ने हवन शांति करवाई। पंडित संजय आमेटा ने विधि विधान पूर्वक हवन करवाया, जिसमें भोपाजी हिम्मत सिंह, पुजारी गोपाल लाल सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।