चित्तौड़गढ़,। राजस्थान सरकार के आयुक्त विभागीय जांच, जयपुर एवं प्रभारी सचिव, जिला चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र विजय 17 सितम्बर को जिले में आयोजित होने वाले ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों में भाग लेंगे। इस दौरान वे जिला स्तर पर की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया कि प्रभारी सचिव की संपूर्ण यात्रा कार्यक्रम के लिए विनय पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद (मो. 9602723366) को समन्वयक अधिकारी तथा हरीश चौधरी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी (मो. 9636062906) एवं संदीप पंवार, प्रबंधक रीको (मो. 8290095596) को सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है।