निःशुल्क 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

By :  vijay
Update: 2024-10-01 06:10 GMT

बैंक ऑफ बड़ौदा (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा निःशुल्क 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिति बैंक ऑफ बडौदा से अग्रणी जिला प्रबंधक   परेश के. टांक   द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर संस्थान के फैकल्टी सत्यनारायण कुमावत एवं एफ.एल.सी. विष्णु दत्त उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियो को मेहनत व लगन से पुरा प्रशिक्षण लेने हेतू प्रेरित किया। एफ.एल.सी. विष्णु दत्त ने प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के उद्धेश्यों एवं नियमों की जानकारी दी गई। फैकल्टी सत्यनारायण कुमावत द्वारा प्रारम्भ में योग्य अभ्यार्थियों का चयन कर रजिस्ट्रेशन किया गया व आइस-ब्रेकिंग एक्सरसाइज के माध्यम से सभी प्रतिभागियों कों एक-दुसरे से परिचय करवाया गया। उन्होने सभी प्रतिभागियों को बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन के बारे में उनकी नस्ल, उनकी बिमारीयां, टीकाकरण, आहार, आवास व्यवस्था एवं बीमा आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारियां प्रदान की जायेगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके एवं अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सके।

बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए स्वरोजगार हेतु कम्प्युटर टेली, मोबाईल रिपेयरिंग, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन एवं मुर्गी पालन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित है। हम पत्र के साथ कार्यक्रम की फोटोग्राफ सलग्न कर आपसे अनुरोध करते है कि इसे अखबारों में प्रकाशित करने की कृपा करे।

Similar News