चित्तौड़गढ़ में यूरिया के गैर-कृषि उपयोग की रोकथाम को लेकर निरीक्षण अभियान
By : vijay
Update: 2025-04-09 13:00 GMT

चित्तौड़गढ़, । कृषि आयुक्तालय जयपुर के निर्देशों पर जिले में विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य अनुदानित यूरिया के गैर-कृषि उपयोग—जैसे कि प्लाईवुड, पशु आहार, पेंट और डेफ यूरिया के निर्माण को रोकना था। यह अभियान 8 एवं 9 अप्रैल को सम्पूर्ण जिले की सभी पंचायत समितियों में चलाया गया।
अभियान के दौरान उर्वरक निरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा ने जानकारी दी कि जांच के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई है।