जैन दिवाकर गुरुदेव चौथमल म.सा. जन्म जयंती एवं कस्तूरचन्द म.सा. दीक्षा जयंती समारोह सम्पन्न
निम्बाहेड़ा। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, निंबाहेड़ा के तत्वावधान में रविवार, 2 नवम्बर को जैन दिवाकर गुरुदेव चौथमल म.सा. की जन्म जयंती एवं ज्योतिषाचार्य, उपाध्याय प्रवर पूज्य गुरुदेव कस्तूरचन्द म.सा. की दीक्षा जयंती का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन, जैन मंदिर के पास से निकले भव्य चल समारोह के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालुजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जैन दिवाकर भवन, आदर्श कॉलोनी पहुंची, जहां प्रातः 10 बजे गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया।
गुणानुवाद सभा में पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने अपने उद्बोधन में पूज्य गुरुदेवों के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में संयम, सेवा एवं संस्कार के विस्तार का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरुवरों के जीवन से हमें त्याग, तप और आत्मोन्नति की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर वक्ताओं के रूप में डॉ. जे.एम. जैन, सिद्धराज संघवी, सुशील नागौरी, शेरसिंह पारख, दिलीप पामेचा, सुरेंद्र कुमार चौधरी, लोकेन्द्र माल, आजाद बम एवं डिम्पल मारू ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने गुरुदेवों के जीवन, उनके आध्यात्मिक योगदान एवं समाज कल्याण की दिशा में उनके प्रेरणादायी कार्यों को स्मरण किया।
समारोह के दौरान संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मारू, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह जारोली सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। सभा का संचालनवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, निम्बाहेड़ा के मंत्री गिरीश माल ने किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में जैन दिवाकर युवक परिषद, जैन दिवाकर महिला मंडल एवं जैन दिवाकर बहु मंडल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर संघ के संरक्षक केसरीमल संघवी द्वारा मांगलिक श्रवण की गई।
