काबरा बने प्रदेश संयुक्त सचिव

By :  vijay
Update: 2025-04-10 05:38 GMT
काबरा बने प्रदेश संयुक्त सचिव
  • whatsapp icon

चित्तौडगढ । टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए अंकित कुमार जैन एवं महासचिव का सीए अनूप राटा द्वारा औपचारिक रूप से सन 2025-26 के कार्यकाल में शांतनु काबरा को उनकी कार्यशैली व अनुभव को देखते हुए राजस्थान प्रदेश का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

शांतनु काबरा टैक्स व सामाजिक क्षेत्र में अपने समर्पण, सक्रिय सहभागिता और उत्कृष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं गौरतलब है कि शांतनु काबरा चित्तौड़गढ़ जिले के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है इसके साथ ही शांतनु काबरा को मेवाड़ संभाग में एसोसिएशन की आगामी रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी भी दी गई है। नियुक्ति की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष सीए अंकित कुमार जैन व महासचिव का अनूप राटा ने एसोसिएशन की आगामी योजनाएं व उद्देश्यों की जानकारी भी साझा की , जिसमें टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए प्रशिक्षण, सहयोग और नीतिगत मुद्दों पर विचार विमर्श को बढ़ावा देना प्रमुख रूप से शामिल है।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ से सीए गौरव जागेटिया, सीए नितेश शर्मा, सीए नितिन काबरा, सीए हर्षित दाधिच, सीए आशुतोष गुप्ता , सीए उमा शर्मा , सीए विजय माहेश्वरी, सीए चैतन न्याती , सीए योगेश टेलर , सीए दीपक सोनी , सीए सुमित अटल सहित मित्र गणों ने शांतनु काबरा को बधाई दी साथ ही टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News