घोसुण्डा गांव में कजरी तीज का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-08-12 18:50 GMT
घोसुण्डा गांव में कजरी तीज का आयोजन
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़,घोसुण्डा गांव में कजरी तीज का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। नर्बदेश्वर महादेव मन्दिर धानमंडी घोसुण्डा में हिंदू सनातन धर्म की मातृशक्ति ने इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती, चौथ माता और नीमडी माता की पूजा-अर्चना की मातृशक्ति ने सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान किया और फिर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की। उन्होंने भगवान शिव की भक्ति और श्रद्धा को प्रदर्शित करते हुए विशेष पूजा-अर्चना की। रात्रि को भी पूजा-अर्चना की गई और इसके बाद चंद्रमा को देखकर अर्घ्य देकर व्रत खोला गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थीं। सभी ने भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति और श्रद्धा को प्रदर्शित किया। नर्बदेश्वर महादेव मन्दिर धानमंडी घोसुण्डा में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी भक्तों ने भाग लिया और भगवान शिव की कृपा की कामना की।

Similar News