कमलेश और पप्पू का कोणार्क युवा सम्मेलन के लिए चयन

By :  vijay
Update: 2025-05-13 11:25 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। जिले के दो युवा—कमलेश डांगी और पप्पू डांगी—ने एक बार फिर चित्तौड़गढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरव से ऊँचा कर दिया है। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ के इन दोनों छात्रों का चयन ओडिशा के पुरी जिले में 26 से 31 मई तक आयोजित होने वाले कोणार्क युवा सम्मेलन-2025 के लिए हुआ है।

भारत सरकार और प्रोजेक्ट प्वाइंट ओडिशा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में देशभर से चयनित 200 युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह सम्मेलन युवाओं को नेतृत्व, सामाजिक सहभागिता, सांस्कृतिक सहयोग और राष्ट्रीय एकता जैसे विषयों पर संवाद और अनुभव साझा करने का मंच प्रदान करता है।

कमलेश और पप्पू लंबे समय से सामाजिक सेवा, ग्रामीण विकास और युवाओं के नेतृत्व में सक्रिय रहे हैं। इनके चयन से न केवल इनकी प्रतिभा और समर्पण की पुष्टि होती है, बल्कि यह पूरे जिले और महाविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है।

महाविद्यालय परिवार, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोनों युवाओं को शुभकामनाएँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सम्मेलन का उद्देश्य ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करना और युवाओं को राष्ट्रीय विकास की धारा से जोड़ना है।

Tags:    

Similar News