महिलाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारम्भ

Update: 2025-08-19 11:23 GMT

चित्तौड़गढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) द्वारा मण्डफिया, ब्लॉक गंगरार में महिलाओं के लिए निःशुल्क 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को साबुन, सर्फ और अन्य घरेलू सामग्री बनाने की तकनीक सिखाई जा रही है।

उद्घाटन अवसर पर राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद से शिवानी भट्ट, डाटा एंट्री सखी अंतिमा सुथार और संस्थान के फैकल्टी संतोष शर्मा उपस्थित रहे।

प्रशिक्षणार्थियों का चयन और परिचय

फैकल्टी टीम ने पात्र प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर रजिस्ट्रेशन किया और संस्थान की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और नियमों की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को माइक्रोलैब आइस ब्रेकिंग गतिविधि करवाई गई और एक-दूसरे से परिचय करवाया गया। साथ ही आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सभी को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया गया।

अन्य प्रशिक्षण के अवसर भी उपलब्ध

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए भी विभिन्न निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं –

ब्यूटी पार्लर प्रबंधन

सिलाई

अगरबत्ती निर्माण

ज्वेलरी बनाना

डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट

बकरी पालन

इन कोर्सों में इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Similar News