
निम्बाहेड़ा। महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर नगर में आयोजित की जा रही जैन प्रीमियर लीग सीजन 2025 का सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला गया। सबसे पहले दोनों सेमीफाइनल मैच की शुरुआत हुई, जिनमें विजेता टीमें महावीर इंडियंस और महावीर किंग्स ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में टॉस जीतकर महावीर इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महावीर किंग्स को 10 ओवर में 109 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए महावीर किंग्स 94 रन ही बना पाई। जैन प्रीमियर लीग 2025 का समापन हुआ, फाइनल मैच के मन ऑफ द मैच रहे मनीष जैन जिन्होंने 31 (25) की पारी खेली, साथ ही 3 ओवर में मात्र 21 रन देकर 1 विकेट झटका।
इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह पूर्व यूडीएच मंत्री एवं वर्तमान विधायक चंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक व श्री जैन दिवाकर कमल गोशाला अध्यक्ष अशोक नवलखा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष वीरेश चपलोत, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नगर भाजपा महामंत्री देवकरण समदानी, नीलेश मेहता उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
मैच के दौरान सभी कमेटी मेंबर्स अमन मेहता, चिराग नागौरी, अंशुल जैन, पार्थ रांका, लक्ष्य वीरवाल, कौशिक, अवि सिरोहिया, सिद्धार्थ नाभरिया, अनिल बोडाना, नमन वीरानी, हिमांशु मारू, शुभम चापलोत, सौरभ धींग, हर्ष जैन, कल्पेश बोडाना, सहित टीमों के आठों ऑनर्स नीलेश मेहता, प्रदीप मारवाड़ी, दिलीप सगरावत, नवीन ढेलावत, राजेश बोडाना, आशीष जी बोडाना, सौम्य चपलौत, नितिन सेठिया भी मौजूद रहे।