NEXT GEN GST रिफॉर्म कार्यक्रम की तैयारियों पर बैठक सम्पन्न

Update: 2025-10-27 17:47 GMT

निम्बाहेड़ा। "आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान" के अंतर्गत आयोजित होने वाले NEXT GEN. GST रिफॉर्म (निम्बाहेड़ा विधानसभा सम्मेलन) की तैयारियों को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, तथा जिला प्रवक्ता एवं कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी मानवेन्द्र सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुँचाने, जीएसटी सुधारों पर व्यापक चर्चा करने तथा आगामी सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप देने के लिए आवश्यक तैयारियों की रूपरेखा तय की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है। NEXT GEN. GST रिफॉर्म जैसी पहल देश के व्यापार, उद्योग और छोटे व्यवसायियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी साकार होगा जब हर नागरिक, व्यापारी और उद्योगपति इन सुधारों का लाभ उठाकर विकास की मुख्यधारा से जुड़े।

पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि एक जनजागरण अभियान है, जिसके माध्यम से जनता को नए जीएसटी सुधारों की जानकारी मिलेगी और स्थानीय स्तर पर आर्थिक पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस सम्मेलन से जोड़ें ताकि इसकी भावना जन-जन तक पहुँचे।

भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी मंडलों और मोर्चों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

वहीं जिला प्रवक्ता एवं कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि NEXT GEN. GST रिफॉर्म भारत की टैक्स प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला कदम है। इससे व्यापारियों के लिए सरलता, पारदर्शिता और विश्वास का वातावरण बनेगा। उन्होंने बताया कि आगामी सम्मेलन में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा इन सुधारों की जानकारी दी जाएगी जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

Tags:    

Similar News