चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग राजनीतिक प्रतिनिधित्व आयोग के सदस्य मोहनलाल ने सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अन्य पिछड़ा वर्ग के राजनीतिक प्रतिनिधित्व सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोग के सदस्य को ज्ञापन एवं सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य ने कहा कि राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों को 21 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। उन्होंने आयोग के गठन के उद्देश्य, कार्यक्षेत्र एवं आरक्षण से संबंधित प्रावधानों की जानकारी उपस्थितजनों को दी तथा सुझावों को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपने-अपने सुझाव रखे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने कार्यक्रम के दौरान विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट द्वारा सभी अतिथियों का ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रतनलाल गाडरी, पूर्व जिला प्रमुख मिठूलाल जाट, पूर्व प्रधान भैरूलाल चौधरी, अशोक रायका, गोवर्धन जाट, नन्दकिशोर लोहार सहित अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।