सब्जी मंडी प्रवेश द्वार के नवीनीकरण की मांग को लेकर विधायक कृपलानी को सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-05-11 11:31 GMT
सब्जी मंडी प्रवेश द्वार के नवीनीकरण की मांग को लेकर विधायक कृपलानी को सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। नगर के हृदय स्थल मोती बाजार से सुभाष चौक सब्जी मंडी में प्रवेश के लिए बने द्वार के जीर्ण शीर्ण होने पर क्षेत्रवासियों ने प्रवेश द्वार के नवीनीकरण की मांग को लेकर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक  चंद कृपलानी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक कृपलानी को अवगत करवाया कि सब्जी मंडी एवं मोती बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण क्षेत्र में समय बे समय जाम की स्थिति बन जाती है, इस द्वार के जीर्णोद्धार होने से यहां मार्ग चौड़ाईकरण के साथ व्यवस्थित होने से आवागमन सुलभ हो सकेगा। क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक कृपलानी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सुभाष सांस्कृतिक संस्थान अध्यक्ष लक्की मोदी, संरक्षक दिलीप मोदी, विमल कोठारी, विशाल सोनी, श्यामसुंदर मूंदड़ा, पूर्व पार्षद चंद्रमोहन गुप्ता, जगदीश माली, दीपक सोलंकी, विमल जेतावत, हरीश सोलंकी, आलोक सोमानी, कैलाश सेन, बिल्लू अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अमन सेन, रमेश बोड़ाना, राजू वाथरा, भंवर माली, प्रकाश दायमा, कालू माली, हेमंत माली, भरत शर्मा, मनीष अग्रवाल, कालू वाथरा सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Similar News