राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन के सातों संभाग के नये प्रभारी नियुक्त
चित्तौड़गढ़। प्रदेश में सन 2010 से अनवरत चल रहे भारतीय संस्कृति, साहित्य, कला और मीडिया से संबधित ‘राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन‘ को सहयोग करने के लिए राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना ‘ललकार‘ ने राजस्थान के सातों संभाग के नये प्रभारी नियुक्त किये हैं।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के महासचिव अशोक लोढा ने बताया कि प्रदेश की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर जयपुर संभाग में अशोक सक्सेना और मनीष भारद्वाज, अजमेर संभाग में हेमन्त साहू और पवन सैन, भरतपुर संभाग में मोरध्वज सिंह, जोधपुर संभाग में डाॅ. रामकुमार जोशी, उदयपुर संभाग में डाॅ. शकुंतला सरूपरिया और गिरीश पालीवाल, बीकानेर संभाग में असद अली असद और कोटा संभाग में किशन रतनानी को संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया है। जहां दो प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, वहां अलग-अलग क्षेत्र बांट दिया गया है।
लोढा ने बताया कि प्रदेश के सातों संभाग प्रभारियों को फोरम के महासचिव और राजस्थान साहित्यिक आंदोलन के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक शाश्वत सक्सेना की सहमति से नये जिला अध्यक्षों की घोषणा करने के निर्देश दे दिये गये हैं। वर्तमान में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम से 2047 सदस्य जुड़े हुए हैं। पिछले एक साल से सदस्यता अभियान बंद था। अब नयी टीम के गठन के बाद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।