युवा शक्ति के लिए राष्ट्र सेवा का नया मंच – विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत माय भारत पोर्टल पर आवेदन मांगे

चित्तौडगढ|भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन "मेरा युवा भारत (MY Bharat)" संगठन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करने हेतु Viksit Vibrant Villages Program (ELP) की शुरुआत की जा रही है। यह कार्यक्रम 15 से 30 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से चयनित 500 युवा स्वयंसेवक, भारत के तीन प्रमुख सीमावर्ती क्षेत्रों – लद्दाख, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश – के 100 गाँवों में जाकर वहां की स्थानीय जनता के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं विकासात्मक गतिविधियों को संचालित करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को जमीनी स्तर पर अनुभव देने के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवों के सामाजिक व सांस्कृतिक ताने-बाने को सशक्त बनाना है।
इस अभियान में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को MY Bharat पोर्टल https://mybharat.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 29 वर्ष है और आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। उन्हें 500 शब्दों का रुचि-पत्र (Statement of Purpose) एवं पंजीकृत चिकित्सक द्वारा प्रमाणित मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र एक PDF में अपलोड करना होगा, जिसका आकार 25 MB से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई 2025 निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया राज्य स्तर की समिति द्वारा की जाएगी, चयनित युवा 15 मई को दिल्ली पहुँचेंगे, जहाँ उनकी मेडिकल जाँच व अभिविन्यास के साथ उन्हें कार्यक्रम हेतु आवश्यक किट भी प्रदान की जाएगी।
यह कार्यक्रम युवाओं को नेतृत्व, सेवा, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक संरक्षण, और शासन की प्रक्रियाओं से जोड़ता है। सप्ताहभर के कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग, स्थानीय संस्कृति की खोज, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, देशभक्ति कार्यक्रम, हस्तकला कार्यशालाएँ, ग्रामीण प्रशासन की जानकारी एवं सांस्कृतिक प्रदर्शन जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी।
आवेदन प्रक्रिया अथवा मार्गदर्शन हेतु युवा नेहरू युवा केंद्र, NSS इकाइयों से संपर्क कर सकते हैं। यह कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने का सशक्त अवसर प्रदान करता है। जिले के सभी योग्य, प्रेरित एवं सेवाभावी युवाओं से आग्रह है कि वे इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनें और सीमावर्ती गाँवों की प्रगति में योगदान दें।