गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदकों के साथ निंबाहेड़ा के स्केटर्स ने दिखाया दम
निंबाहेड़ा |स्वामी विवेकानंद ए मॉडल स्कूल बड़ी सादड़ी में 14 आयु वर्ग छात्र छात्र-छात्रा 69 स्कूली जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोच निर्मल सोनी ने बताया कि राम स्केटिंग क्लब निंबाहेड़ा के नैनीश सिंघवी ने इनलाइन वर्ग कैटेगरी में 500 और 1000 मीटर रिक रेस और 1 लेप रोड रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किए रुद्राक्षीय ने 500 मीटर 2000 मीटर और 1लेप रोड रेस में गोल्ड , प्राचीता खत्री ने 500 मीटर में सिल्वर 1000 मीटर में गोल्ड वन लेप रोड रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया। ऐश्वर्या दाधीच ने 500 मीटररिंक रेस में सिल्वर 2000 मीटर रोड रेस मे गोल्ड , वन लेप रेस में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। क्वॉड वर्ग कैटेगरी में परिधि मोदी ने 500 मीटर रिंक रेस में सिल्वर मैडल को 2000 मीटर रोड रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया , पकक्षाल जैन ने 2000 मीटर रोड रेस में गोल्ड 500 मीटर रिंक रेस में कांस्य पदक हितिशा सुथार ने 1000मीटर रेस में सिल्वर और 500 मीटर रेस मैं कांस्य पदक प्राप्त किया l कोटा में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होने वाली राज स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
तथा 17 और 19 वर्षीय वर्ग में छात्र-छात्राएं 69 जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रोबिन स्कूल निंबाहेड़ा मैं हुआ l जिसमें अंडर 19 वर्ग इनलाइन कैटेगरी में चिरायु मूंदड़ा ने 500 मीटर रिक रेस में और 3000 मीटर रोड रेस,वन लेप मैं गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
काव्यराज सिंह चुंडावत में
1000 मीटर रिंक रेस में गोल्ड 500 मीटर में सिल्वर वन लेप में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। अंडर 17 वर्ग इनलाइन कैटेगरी,यथार्थ मेहता 500 मीटर गोल्ड 1000 मीटर में सिल्वर और वन लेप रेस में सिल्वर मैडल अभिनव धाकड़ 3000 मीटर रोड रेस में गोल्ड 500, और 1000 मीटर रिंक रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया । अंडर 19 क्वॉड वर्ग कैटेगरी में आगम ढ़ेलावत ने 500 मीटर रिंक रेस में गोल्ड 3000 मीटर रोड रेस में गोल्ड , ईशान सोनी ने 1000 मीटर रिंक रेस में गोल्ड और 3000 मीटर रोड में सिल्वर पदक, दिव्यांश नाहर ने 500,1000 मीटर रिंक में सिल्वर पदक प्राप्त किया। अंडर 17 वर्ग क्वॉड कैटेगरी में देव चोधरी ना 500 और 1000 मीटर रिंक रेस मैं में गोल्ड मेडल का किया। 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर को जयपुर में होने वाली राज स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।