भारतीय सेना के सम्मान में एनएसयूआई ने निकाली तिरंगा यात्रा

चित्तौडगढ़ । एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के निर्देश पर एनएसयूआई चित्तौड़गढ़ द्वारा ज़िला प्रतिनिधि रवि जायसवाल, कन्हैया वैष्णव, अल्पेश गोस्वामी के नेतृत्व में शहीद स्मारक से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट तक सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा ।
भारतीय सेना द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ़ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को ध्वस्त करने एवं पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार किए गए ड्रोन हमलों को नाकाम करने कि खुशी एवं भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में सेना कि हौंसला अफज़ाई के लिए एनएसयूआई चित्तौड़गढ़ द्वारा शहीद स्मारक चित्तौड़गढ़ से जिला कलेक्ट्रेट तक तिरंगा यात्रा निकाली।
युथ कांग्रेस प्रदेश संयोजक दीपक सिंह राठौड़ ने बताया की इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट,,पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कविश शर्मा, प्रदेश महासचिव संजय सेन, प्रदेश सचिव प्रवीण मेनारिया , ललिता रैगर, संजय रैगर, संयुक्त सचिव ख़ुमेंद गुर्जर , छात्र नेता संजय राव , गोपाल सालवी, शुभम शर्मा, विजय भाटी नाई, अभिनव शर्मा, विजय सालवी ,दिलीप शर्मा ,अंकुश आदिवाल, अविनाश आचार्य, रजनीश भांड,दिवांशु शर्मा , युवराज सिंह, अनीश अठवाल, रज़ा शैख़, आदित्य चावला, ओम वैष्णव, बबलू सालवी आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।