विधायक के निर्देश पर प्रचण्ड गर्मी में राहगीरों के लिए अस्थाई जल मन्दिर किये स्थापित

By :  vijay
Update: 2025-04-29 14:16 GMT
विधायक के निर्देश पर प्रचण्ड गर्मी में राहगीरों के लिए अस्थाई जल मन्दिर किये स्थापित
  • whatsapp icon



निम्बाहेड़ा।

भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के द्वारा नगर क्षेत्र में राहगीरों को शीतल पेय जल उपलब्ध करवाने के निर्देशों की अनुपालना में नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा के द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर अस्थाई जल मंदिर की स्थापना की गई है।

नगर में आने वाले राहगीरों एवं क्षेत्रवासियों को शीतल पेय जल उपलब्ध करवाने के लिए नगर परिषद द्वारा शेखावत सर्कल, जिला चिकित्सालय के बाहर, परशुराम सर्कल, कल्याण चौक एवं सुभाष चौक सब्जी मंडी क्षेत्र में शीतल पेय जल के लिए अस्थाई जल मन्दिर स्थापित किए गए हैं। इन स्थलों पर इस भीषण गर्मी में शीतल जल पीकर राहगीर एवं क्षेत्रवासी राहत महसूस कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News