चित्तौड़गढ़, । मॉर्निंग फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ की ओर से आयोजित जिला फुटबॉल संघ की सीनियर पुरुष वर्ग प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ शुक्रवार को उत्साहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि सांसद एवं याचिका समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि “युवा और खिलाड़ी ही देश की तस्वीर बदल सकते हैं। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत गांव-गांव में फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाएगा। मॉर्निंग फुटबॉल क्लब के सचिव धर्मेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के 16 फुटबॉल क्लब भाग ले रहे हैं। पहले दिन सात ग्रुप मैच खेले गए, जिनके विजेता शनिवार को क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के समापन पर 18 सदस्यीय पुरुष फुटबॉल टीम का चयन किया जाएगा, जो 24 सितंबर से कोटा में होने वाली सीनियर स्टेट पुरुष चैंपियनशिप 2025 में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। स्वागत उद्बोधन क्लब के सदस्य श्रवण सिंह राव ने दिया। उन्होंने कहा कि “मॉर्निंग फुटबॉल क्लब का उद्देश्य जिले में फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करती हैं और नई प्रतिभाओं को सामने लाती हैं।” उन्होंने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत कर उन्हें प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, पूर्व जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, प्रधान देवेंद्र कंवर, अनिल शिशोदिया सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का पगड़ी एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्य ओमनाथ, मोहम्मद शकील, लखन नाथ, गोविंद गुर्जर, राजू भाई, रिजवान, अरशद, आरिफ, अजय, वासिम, सुनील सोनी, अकरम सहित खेलप्रेमी घनश्याम लोट, छोटू माली, लोकेश त्रिपाठी, अर्जुन बैरवा, जीतेन्द्र शर्मा, देवकिशन जाट, जीवन चौधरी, पवन शर्मा, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे।