स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Update: 2025-09-17 15:33 GMT



चित्तौड़गढ़,  ।स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बुधवार को सांवलियाजी जिला चिकित्सालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं आमजन ने स्वास्थ्य परामर्श और चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया।

स्वास्थ्य शिविर में लगे काउंटरों का अवलोकन सांसद सी.पी. जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं प्रधान देवेंद्र कँवर ने किया।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शिविर में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को समय पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो।

शिविर में विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ, एनीमिया जांच, टीकाकरण और सामान्य रोगों की जांच की व्यवस्था की गई थी।

अवलोकन के दौरान जनप्रतिनिधियों ने शिविर में उपस्थित महिलाओं से संवाद भी किया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव, सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar News