निम्बाहेड़ा। संगठित ब्रह्म समाज के द्वारा श्री परशुराम भगवान की जयंती भव्यता के साथ विविध आयोजनों के साथ मनाई जाएगी। इस संबंध में संगठित ब्रह्म समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा विभिन्न समितियों का गठन कर अलग-अलग तैयारियां की जा रही है।
27 अप्रैल, रविवार को आयोजित होने वाले श्री परशुराम जयंती समारोह के अंतर्गत संगठित ब्रह्म समाज द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जो स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण से आरम्भ होकर महाराणा प्रताप सर्कल, जैन स्ट्रीट, कम्युनिटी हॉल, विवेकानंद सर्कल, पंचौली चौराहा, रामद्वारा, शास्त्री मार्केट, सब्जी मंडी चौराहा, मोती दरवाजा से पुनः पंचौली चौराहा होकर श्री परशुराम सर्कल पर पहुंचेगा, जहां महाआरती के पश्चात मशाल जुलूस का समापन होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।