जिनशासन स्थापना दिवस पर निकाली प्रभात फेरी, किया ध्वजारोहण

By :  vijay
Update: 2025-05-08 13:07 GMT
जिनशासन स्थापना दिवस पर निकाली प्रभात फेरी, किया ध्वजारोहण
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। गुरुवार को जिनशासन स्थापना दिवस के अवसर पर सकल जैन साधु संत विहार ग्रुप निम्बाहेड़ा के तत्वाधान में जैन समाज के कई श्रावक-श्राविकाओं के द्वारा स्थानीय राजेन्द्र सुरी ज्ञान मंदिर से बेंडबाजो के साथ नगर में प्रभात फेरी आयोजन किया गया। प्रभातफेरी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए "जिनशासन अमर रहे", "लहरा दो लहरा दो जिनशासन का परचम लहरा दो" के नारों के साथ गुंजायमान होता हुआ  आदिनाथ जैन मंदिर सिटी पहुंचा, जहां पर उपस्थित समाजजनों ने चेत्यवंदन किया तथा जैन ध्वज का मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।

विहार सेवा ग्रुप के अतुल बोडाना के अनुसार जिनशासन स्थापना दिवस यानी आज के दिन वैशाख सुदी 11 (एकादशी) गुरू गौतम स्वामी के साथ 11 गणधरों ने दीक्षा ली थी। प्रभु महावीर स्वामी ने 11 गणधरों और उनके 4400 शिष्यों को प्रतिबोध दिया था और सभी ने प्रभु महावीर स्वामी के पास दीक्षा ली थी। आज ही के दिन प्रभु महावीर स्वामी भगवान ने पावापुरी में चतुर्विघ श्री संघ रूपी तीर्थ की स्थापना की थी।

इस अवसर पर डॉ.जे.एम.जैन, अशोक तेजीवत, तखत सिंह सिंघवी, सागर मल विराणी, भेरू सिंह बोडाना, दिलीप पारख, दिलीप नागोरी, राजेश पारख, संजय सिंघवी, राकेश बोडाना, अतुल बोडाना, प्रितेश धींग, सुमित बोडाना, गौतम विराणी, यशवंत चपलोत, सौरभ बोडाना, राजेश मेहता आदि सहित कई श्रावक-श्राविकाओं ने हाथ में जैन ध्वज लिए भाग लिया।

Tags:    

Similar News