राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए पृथ्वीराज सिंह

By :  vijay
Update: 2025-05-11 10:41 GMT
राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए पृथ्वीराज सिंह
  • whatsapp icon


चित्तौड़गढ़: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा आयोजित राजपूत स्नेह मिलन समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह में गौसेवक पृथ्वीराज सिंह को उनके उत्कृष्ट सामाजिक और गौसेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सिला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, महंत श्री 1008 जगन्नाथ भारती जी महाराज, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और राव साहब युगप्रदीप सिंह जी उपस्थित थे।

इन गणमान्य व्यक्तियों ने पृथ्वीराज सिंह के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें अपने कार्यों में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि पृथ्वीराज सिंह हाल ही में अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ के चित्तौड़ जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए हैं। उनके कार्यों ने न केवल चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा बल्कि पूरे राजस्थान में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाई है।

Similar News