बैंक खाते फ्रीज करने का विरोध, विधायक कृपलानी को सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-04-08 09:54 GMT
बैंक खाते फ्रीज करने का विरोध, विधायक कृपलानी को सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। साइबर क्राइम के मामलों में व्यापारियों को अपराधी बनाकर बैंक खाते फ्रिज करने का विरोध करते हुए नगर के व्यापारियों ने शुक्रवार को पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन के माध्यम से नगर के व्यापारियों ने बताया कि सरकार की मंशानुरूप देश में डिजिटल पेमेंट से लेनदेन को काफी बढ़ावा मिला हैं, जिसमें व्यापारियों का भी पूर्ण योगदान है, लेकिन पिछले कुछ समय से बड़े साइबर अपराधों में व्यापारियों को भी जोड़ा जा रहा हैं, जो न्याय संगत नहीं है। साइबर अपराधियों द्वारा फ्राड किए गए पैसों को विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं, वो पैसा व्यापारियों के खातों में भी घूमते हुए दुकानों पर लगे स्केनर से प्राप्त हो जाता हैं। व्यापारी अपना माल दे चुका होता है, प्राप्त राशि और ग्राहक से व्यापारी पूर्णतया अनजान होता है पर उस लेनदेन के कारण व्यापारी के खातों को फ्रिज किया जा रहा है। व्यापारी साइबर पुलिस से संपर्क करता हैं, तो उनको केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा आदि प्रदेशों में बुलाया जा रहा हैं। बेकसूर होते हुए भी इस कारण उनको भारी परेशानी हो रही हैं।

व्यापारियों के खातों को फ्रीज करने से उसके द्वारा दिए गए चेक रुक जाते हैं। पेमेंट करने में देरी होती हैं और बाजार में प्रतिष्ठा खराब होती हैं।

ज्ञापन के अनुसार बैंक के द्वारा सभी उपयुक्त कागजी कार्रवाई के पश्चात ही खाते खुलते हैं। सभी वैध दस्तावेजों की पुष्टि के बाद मोबाइल कंपनी द्वारा सीम दी जाती हैं। इसके बावजूद लेनदेन सीधे उनके खातों में पकड़ने के बजाय निर्दोष व्यापारियों को परेशान करना न्याय संगत नहीं हैं। ऐसा ही चलता रहा तो वे डिजिटल पेमेंट से दूरी बना लेंगे।

इस अवसर पर किराना व्यापार संघ, मिठाई नमकीन व्यापार एसोसिएशन, सर्राफा व्यवसाय संघ, वस्त्र व्यवसाय संघ, रेडीमेड व्यवसाय संघ, मोबाइल एसोसिएशन, शूज व्यापार एसोसिएशन, कपड़ा व्यापार एसोसिएशन, आतिशबाजी व्यापार एसोसिएशन, हेयर सेलून व्यापार एसोसिएशन, ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन, ऑटो मोबाइल व्यापार संघ, फल सब्जी विक्रेता, प्रिंटिंग व्यापार संघ, पत्थर व्यवसाय संघ, मेडिकल व्यापार एसोसिएशन, कंप्यूटर व्यवसाय संघ, हार्डवेयर एंड पेंट्स व्यापारी, मंडी व्यापार संघ, स्टेशनर्स व्यापारी के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News