चित्तौड़गढ़ भोपाल की MP शूटिंग रेंज में हो रहे प्री नेशनल 34TH ऑल इंडिया जी.वी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप मैं शानदार प्रदर्शन करते हुए चित्तौड़गढ़ नेहरू नगर सेंथी निवासी वंश नंदिनी सिंह पुरावत ने प्री नेशनल से नेशनल राइफल शूटिंग टूर्नामेंट में क्वालिफाई किया है। टूर्नामेंट में अलग-अलग 7 राज्य के 3000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिसा लिया वंश नंदिनी के कोच चंद्रगुप्त चौधरी ने बताया की प्रताप नगर में स्थित शूटिंग रेंज में पिछले 1 साल से अभ्यास कर रही है वंश नंदिनी ने ज़िला स्तरीय टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था अगस्त माह में स्टेट लेवल चैम्पियनशिप जयपुर से प्री नेशनल के लिए क्वालिफ़ाई किया था
वंश नंदिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। वंशनंदिनी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले नेशनल शूटिंग में भाग़ लेगी