ग्रामीणों के लिए सौगात लेकर आया कुंदवा में लगा ग्रामीण सेवा शिविर

Update: 2025-09-18 15:22 GMT

 राजसमंद, । राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का गाँव में ही समाधान किया जा रहा है। ये शिविर सालों पुरानी समस्याओं के समाधान का मंच साबित हुए हैं।

ग्राम पंचायत कुंदवा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीण उमड़ पड़े। यहाँ भीम विधायक हरि सिंह रावत ने मौके पर ही आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया और वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर 51 पशु बीमा, 1 पट्टा सहमति बंटवारा, लंबित पेंशन का सत्यापन, फॉर्मर रजिस्ट्री, बैंक केवाईसी सहित कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए गए।

विधायक हरिसिंह रावत ने ग्रामीणों ने जन कल्याणकारी डबल इंजन की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिविरों का सफल संचालन पर हर पात्र ग्रामीण को लाभान्वित किया जाए एवं कोई वंचित न रहे।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में देवगढ़ तहसीलदार सजनाराम, विकास अधिकारी गुलाब गुर्जर, प्रशासक संतोष देवी, पूर्व सरपंच कालूराम गुर्जर, सचिव राजू सिंह, सहायक विकास अधिकारी उत्तम प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

Similar News