जन सुरक्षा का संतृप्ति महाअभियान : बाड़ी ग्राम में मेगा कैंप का आयोजन

Update: 2025-09-18 15:22 GMT

चित्तौड़गढ़ ।भारत सरकार के आह्वान पर राजस्थान ग्रामीण बैंक द्वारा शुक्रवार को जिले के ग्राम बाड़ी (निंबाहेड़ा) में जन सुरक्षा की संतृप्ति हेतु मेगा कैंप आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्यभर में इस दिन 1600 मेगा कैंपों का आयोजन किया गया। केंद्रीय स्तर पर इनका उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक नवीन नामबियार ने वर्चुअल माध्यम से किया।

जिला स्तरीय मेगा कैंप की अध्यक्षता राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कवीश कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम में महेंद्र डूडी (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड), परेश टाक (अग्रणी जिला प्रबंधक), गोपाल आजना (पूर्व प्रधान) एवं बलवंत चपलोत (पूर्व सरपंच, बाड़ी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कैंप में बैंक एवं नाबार्ड अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, साइबर सुरक्षा, बैंक की जमा एवं ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री के आह्वान पर री-केवाईसी अभियान को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया गया।

वित्तीय साक्षरता केंद्र, निंबाहेड़ा के प्रतिनिधि रणजीत शर्मा ने खंड में चल रही वित्तीय साक्षरता गतिविधियों की जानकारी दी।

सुबह 11:30 बजे प्रारंभ हुए इस मेगा कैंप में 600 से अधिक ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं शामिल हुए। कैंप में बैंक मित्रों ने मौके पर ही अनेक खातेदारों का री-केवाईसी, जन सुरक्षा योजनाओं में नामांकन, जनधन खाते खोलना एवं खातों में नॉमिनेशन आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया।

समारोह के अंत में शाखा प्रबंधक बाड़ी संदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मंच संचालन क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी अंकुश पांडे द्वारा किया गया।

Similar News