स्कूली प्रतियोगिताओं से बच्चों का समग्र विकास होता है,आंजना

Update: 2025-09-17 14:21 GMT

निंबाहेड़ा ग्राम पंचायत टाई में यहां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों द्वारा 69 वीं ज़िला स्तरीय वूशु (17 व 19) आयु वर्ग छात्र व छात्रा की वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना थे, अध्यक्षता पूर्व कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच उदयराम गुर्जर ने की तथा प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यक्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर,अरनिया जोशी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आज़ाद बापू,लसडावन कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत फाचर अहिरान सरपंच विक्रम अहीर, युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष बलवंत जाट, अरनिया जोशी युवा कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष राजू चारण, ग्राम पंचायत अरनिया जोशी सरपंच गजेंद्र पालीवाल, ग्राम पंचायत अरनोदा सरपंच योगेश पाटीदार ,ग्राम पंचायत टाई की सरपंच नारू बाई/प्रहलाद गुर्जर एवं परसराम जाट शाहबाद मंचासिन विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

प्रारंभ में अतिथियों के प्रतियोगिता कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर प्रतियोगिता आयोजन समिति के समस्त ग्राम वासियों एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिवार टाई के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

सर्व प्रथम अतिथिगणों ने विद्यालय में स्थापित विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को नमन करते हुए माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

मंचासिन अतिथियों ने समस्त ग्राम वासियों एवं विद्यालय परिवार को उक्त आयोजित 69 वीं ज़िला स्तरीय छात्र व छात्राओ की वुशु प्रतियोगिता आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आव्हान किया कि प्रतियोगिता आयोजन समिति आगे निकट भविष्य में भी निरंतर इस प्रकार की आयोजित होने वाली खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहे, जिससे विद्यालय के पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो सके।

वुशु प्रतियोगिता का फाइनल मैच छात्र वर्ग 17 व 19 वर्ष में प्रथम विजेता ग्राम पंचायत करसाना एवं उप विजेता ग्राम पंचायत टाई रही, तथा जनरल चैंपियनशिप 17 व 19 आयु वर्ग छात्रा वर्ग में प्रथम विजेता ग्राम पंचायत करसाना एवं उप विजेता ग्राम पंचायत टाई रही।

इस प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में कुल 131 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कैलाश चन्द्र खटीक शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड्डाखेडा ने श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया। विजेता और उप विजेता टीमों को एवं खिलाड़ियों को मंचासिन अतिथियों ने पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए और बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन वंदना झंवर ने किया तथा आभार प्रधानाचार्य राकेश यादव एवं सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर ने जताया।

प्रतियोगिता के समापन के इस अवसर पर बजेराम मीणा, श्यामलाल पुरोहित, सीताराम धाकड़, नरेंद्र पाटीदार, मोहनलाल गुर्जर, उदय लाल टेलर, पप्पू पाटीदार, यशवंत धाकड़, श्रीचंद जाट, यश सेन,रतन मेघवाल, हरिशंकर कुमावत, राजेश मीणा, महेंद्र चौधरी, कालूराम गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुमार यादव, रोशन मीणा,दिलखुश गुर्जर, कंवरलाल गुर्जर, सुनील पाटीदार,संजय पाटीदार, सागर मल गुर्जर,गोपाल धाकड़, ताराचंद धाकड़, कैलाश धाकड़, हरीश पाटीदार, योगेश धाकड़, सुनील धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, योगेश कुमावत, दशरथ पाटीदार,रामनिवास धाकड़, सत्यनारायण मीणा, पप्पू टेलर, रमेश टेलर, संदीप धाकड़ एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासी गण, जनप्रतिनिधिगण,गणमान्यजन, बालक बालिकाएं एवं अभिभावक गण आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News