प्रभारी सचिव ने सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र चित्तौड़गढ़ का निरीक्षण

Update: 2025-09-18 12:32 GMT

चित्तौड़गढ़, । प्रभारी सचिव एवं संयुक्त सचिव वित्त (कर) जयपुर नथमल डिडेल ने गुरुवार को निम्बाहेड़ा रोड स्थित सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र पर संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। सर्वप्रथम ग्रीन शेडनेट हाउस में तैयार विभिन्न सजावटी पौधों एवं मातृ क्यारियों का निरीक्षण कर पौध उत्पादन की सराहना की। इसके बाद इन्सेक्ट नेट हाउस में मेवाड़ क्षेत्र की जलवायु के अनुरूप तैयार सीताफल के ग्राफ्टेड पौधों का अवलोकन किया और इसे किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

डिडेल ने सब्जी एवं फल पौध उत्पादन हेतु निर्मित प्राइमरी हाईटेक नर्सरी का भी निरीक्षण किया, जहां टमाटर, मिर्ची एवं बैंगन के पौध तैयार किए गए हैं। उन्होंने उत्पादन एवं वितरण प्रणाली की जानकारी प्राप्त कर नर्सरी के समुचित उपयोग की प्रशंसा की। इसी प्रकार वॉकिंग टनल में तैयार किए जा रहे खीरा पौधों को देखकर उन्होंने न्यूनतम समय में उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की और स्टाफ को नवाचार को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने निर्देश दिए कि सीताफल बागान वाले किसानों का विवरण तैयार कर उन्हें एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) से जोड़ा जाए तथा नियमित बैठकें आयोजित कर सीताफल के प्रसंस्करण को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने बताया कि पंच गौरव योजना के तहत "एक जिला एक उपज" में चित्तौड़गढ़ जिले से सीताफल चयनित है, ऐसे में किसानों को संगठित कर सीताफल को ब्रांड स्वरूप देने की दिशा में कार्य किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, उप निदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. प्रेम चन्द वर्मा, जिला उद्योग अधिकारी हरी चौधरी सहित सीताफल केन्द्र से कृषि अधिकारी नोविना शेखावत, सहायक कृषि अधिकारी दिनेश चन्द्र झंवर, कृषि पर्यवेक्षक माया मीणा एवं वरिष्ठ सहायक भरत सिंह उपस्थित रहे।

Similar News