शक्ति फुटबॉल क्लब बेजनाथिया लाया खेल का उत्सव: ऑल इंडिया टूर्नामेंट शुरू

Update: 2025-10-14 17:48 GMT

चित्तौड़गढ़  ग्राम बेजनाथिया में शक्ति फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ द्वारा 14 अक्टूबर 2025 से ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं 14 अक्टूबर को प्रथम मुकाबला नेतावल फुटबॉल क्लब एवं सावा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें सावा फुटबॉल क्लब विजय रही उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला फॉटबाल संघ के अध्यक्ष   पुराण जी आंजना एवं पीसीसी सदस्य प्रमोद  सिसोदिया निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष ( निंबाहेड़ा )   सुभाष  शारदा जिला फुटबॉल संघ सचिव   फैजल खान जॉइंट सेक्रेटरी  धर्मेन्द्र सिंह तंवर एवं दिनेश जी गुर्जर, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष   ,छ्त्रपाल सिंह चौहान रहे | उक्त सभी अतिथियों का पगड़ी और माला पहना कर शक्ति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष  राम सिंह  उपाध्यक्ष   यशपाल सिंह जी एवं सभी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया

इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता में सभी भाग लेने वाली टीमों का ग्राम बेजनाथियां द्वारा भोजन एवं आवास के व्यवस्था की गई है इस तरह की ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता को कराने के लिए सभी अतिथियों ने शक्ति फुटबॉल क्लब का आभार जताया और शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया !

Tags:    

Similar News