
निम्बाहेड़ा। महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य पर श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल के सदस्यों ने वसुंधरा विहार के समीप स्थित श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा एवं पक्षियों को मक्का डालकर जीवदया की।
श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल के सदस्यों का स्वागत कर मंडल सदस्यों द्वारा गौमाता के लिए 1 ट्रेक्टर हरा चारा, 2 कट्टे पशु आहार एवं 300 रोटियां खिलाकर गौ सेवा की साथ ही श्री जैन दिवाकर पंछी आहार घर में 1 क्विंटल मक्का डालकर जीव दया की गई।
इस अवसर पर श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल के विरेश चपलोत, महावीर पामेचा, नीलेश मेहता, खुशाल छाजेड़, कमलेश दुग्गड़, गौतम वीराणी, मयंक अग्रवाल, मनोज मेहता, अभय लोढ़ा, वैभव अब्भाणि, हर्षद बोड़ाणा, दीपक सगरावत, अमित लोढ़ा, श्रेयांश पालेचा, पीयूष मोदी, दीक्षित जैन, महावीर लोढ़ा, डॉ. आशीष टांक आदि मौजूद रहे।