खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों में मित्रता, भाईचारा और सौहार्द को बल देती हैं—पूर्व मंत्री आंजना

Update: 2025-09-14 12:46 GMT

छोटीसादड़ी/ पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को छोटी सादड़ी तहसील के ग्राम पंचायत बसेड़ा के गांव खेड़ी आर्य नगर में रॉयल एकेडमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता–2025 का उद्घाटन किया।

प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह पर प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के समस्त खिलाड़ियों,ग्राम वासियों एवं विद्यालय स्टाफ शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि उदयलाल आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के जीवन में परस्पर भाईचारा,मित्रता और आपसी सौहार्द को बल देती हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का जन्म होता है जो जीवन भर हर क्षेत्र में काम आता है। इन प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। मै आयोजन समिति को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष छात्र/छात्रा क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, हैंडबॉल, जूडो, नेटबॉल, टेबल टैनिस खेल में सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि उदयलाल आंजना(पूर्व सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार),समारोह की अध्यक्षता मुकेश जाट (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छो.सा.), समारोह के विशिष्ट अतिथि गोवर्धन लाल आंजना(भामाशाह एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य), प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह मीणा,राजेश शर्मा (जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल प्रतापगढ़),श्याम सुन्दर धाकड़ (अध्यक्ष क्र.वि.सह. समिति छो. सा.),राधेश्याम पाटीदार (पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छो.सा.),जगन्नाथ सोलंकी (ए.डा. हरिश आंजना एज्यु.सो. छो.सा.),गुलाब धाकड़ (कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कारुण्डा ),निर्मल पारीक (कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष करजु),जगदीश प्रसाद मीणा (कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष भाटखेड़ी), वर्दी चंद आंजना ( पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष),यशवन्त जाट (कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष नाराणी), अशोक गुर्जर(यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत जाट(जाट समाज के ब्लॉक अध्यक्ष), कंवर लाल धाकड़ (पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि), हरीश टेलर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष, सुमित चपलोत नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष, भरत खटीक पार्षद, अजय यादव पार्षद थे।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं समस्त अतिथियों के प्रतियोगिता स्थल पहुंचने पर प्रतियोगिता आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक कमलेश तेतरवाल(मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ (राज.),संरक्षक भंवर लाल शर्मा(जि.शि.अ. माध्यमिक शिक्षा प्रतापगढ़ (राज.),सह संयोजक संरक्षक :  रामप्रसाद(जि.शि.अ. प्रारम्भिक शिक्षा प्रतापगढ़ (राज.),आयोजक :संयोजक रुप किशोर मीणा (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छोटीसादड़ी (राज.),निर्मला देवी पाटीदार (प्रबंधक रॉयल एकेडमी स्कूल खेड़ी आर्य नगर),सुन्दर लाल पाटीदार(सचिव आर्य भारती शिक्षा एवं विकास समिति,खेड़ी आर्य नगर,कारुलाल पाटीदार (संचालक रॉयल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, रॉयल स्पोर्टस एकेडमी एवं विद्यालय परिवार और समस्त ग्राम वासियों द्वारा उनको मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और उपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

Tags:    

Similar News