चित्तौड़गढ़ के कन्नौज में युवक की हत्या के बाद माहौल गर्माया, पुलिस बल तैनात
चित्तौड़गढ़| राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव में गत दिनों आपसी मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद माहौल गर्माने के बाद पुलिस बल तैनात किया गया है, गुरुवार दोपहर से लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के ग्राम कन्नौज में गत 27 दिसम्बर को अपनी मां से झगड़ा कर रहे दुर्गेश पिता रतनलाल रैगर नामक युवक को समुदाय विशेष की पड़ौस में रहने वाली महिला समझाने लगी तो युवक ने उसके साथ भी मारपीट कर दी, इसके तत्काल बाद पड़ौसी महिला का पुत्र शकील मौहम्मद अपने तीन चार साथियों के साथ आया और सभी ने दुर्गेश के साथ मारपीट की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था जिसकी गुरुवार दोपहर उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो जाने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन शुरु कर दिया, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइश करते रहे लेकिन ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने, पचास लाख मुआवजा व नौकरी तथा आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे। रात को गांव में हिंदूवादी तथा दलित संगठनों के लोगों सहित कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशाराम गाडरी पहुंचे और सडक पर टेंट लगाने लगे तो पुलिस ने नहीं लगाने दिया जिससे माहौल और गर्मा गया व भड़के लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया जो अभी सुबह तक भी जारी है, मौके पर भदेसर के उपखंड अधिकारी व पुलिस वृत्ताधिकारी सहित अन्य समझाइश कर रहे है। कन्नौज सहित आसपास के गांव साम्प्रदायिक दृष्टि से असंवेदनशील है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद कन्नौज चौकी प्रभारी स्वयं घायल को अस्पताल ले गए थे और परिजनों से रिपोर्ट देने को कहा था तब मना कर दिया था और अब घायल की मौत के बाद भाई ने हत्या की रिपोर्ट दी है जिसके बाद हमने कल ही मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके साथियों की पूछताछ की जा रही है, उन्होंने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट में एक को ही नामजद करवाया है, हालात देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया है बाकी मांगे प्रशासनिक स्तर की है जिन पर बात की जा रही है।