निंबाहेड़ा न्यायालय परिसर में जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष का हुआ स्वागत
निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा न्यायालय परिसर में शुक्रवार को जिला चित्तौड़गढ़ कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ एवं मानवाधिकार आरटीआई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सोलंकी बड़ौली का गरिमामय स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं में विशेष उत्साह एवं उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संघ चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीलाल पोखरना एवं बार संघ निंबाहेड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषभ सेठिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही अभिभाषक संघ निंबाहेड़ा के समस्त सदस्यों द्वारा लक्ष्मण सिंह सोलंकी बड़ौली का माल्यार्पण कर एवं पारंपरिक साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्मण सिंह सोलंकी बड़ौली के नेतृत्व में कांग्रेस का विधि प्रकोष्ठ एवं मानवाधिकार आरटीआई प्रकोष्ठ आमजन के अधिकारों की रक्षा, न्याय दिलाने तथा संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि विधि प्रकोष्ठ समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
वक्ताओं ने न्यायपालिका एवं अधिवक्ता समाज के बीच आपसी समन्वय और संवाद को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र एवं प्रभावी न्याय मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर विधि एवं मानवाधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प व्यक्त किया तथा सोलंकी के उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
