इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा बोर्ड के गठन के संदर्भ में विधायक आक्या से मिला प्रतिनिधि मंडल

चित्तौडगढ । राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड के गठन को लेकर चित्तौड़गढ़ के प्रतिनिधमंडल ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के निवास पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापित कर उनका अभिनंदन किया।
चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के जिला सचिव जिला डॉक्टर मनीष शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या से मुलाकात कर इलेक्ट्रोपैथी बजट घोषणा अभिनंदन आभार पुस्तिका सौंपी।
जिला सचिव मनीष शर्मा ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को बताया कि आप द्वारा 15 वी विधानसभा सत्र 23 जनवरी 2 अगस्त 2023 तक के दौरान इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन के लिए सदन में सकारात्मक विचार रखे थे राज्य में भाजपा की सरकार आते ही 29 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणा में 5 करोड़ रुपए की राशि बोर्ड गठन के लिए मंजूर की थी जिसके पश्चात 1 मई 2025 को बोर्ड का गठन हो गया था।
डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी में दवा का निर्माण नॉन पॉइजन वनस्पति से किया जाता है चिकित्सा पद्धति से मनुष्य में असामान्य शक्ति को पेड़ पौधे से प्राप्त रस में उपस्थित धनात्मक एवं ऋणात्मक शक्तियों के द्वारा समान किया जाता है, इलेक्ट्रोपैथी में कुल 114 औषधीय पौधों का इस्तेमाल किया जाता है एक विशेष विधि कोहोबोशन द्वारा औषधिया बनाई जाती है यह औषधिया ड्रॉप टैबलेट सिरप कैप्सूल पाउडर इंजेक्शन फॉर्म में पाई जाती है जिसका किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव मरीजों पर नहीं होता पूर्णता हर्बल है।
प्रतिनिधि मंडल में आध्या इलेक्ट्रोपैथी क्लीनिक के निदेशक डॉक्टर ऋषि गोयल, डॉक्टर सोनाली शर्मा, डॉक्टर रतन, डॉक्टर राजू , डॉक्टर हरीश, डॉक्टर ललित, डॉक्टर रणवीर, डॉ दीपक, एवं कुलदीप दिशा आदि मौजूद रहे।