चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को नगर परिषद परिसर में आयोजित शहरी समाधान शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शिविर के प्रत्येक स्थल पर जाकर अधिकारियों से चर्चा की और अब तक किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर के माध्यम से आमजन के अधिक से अधिक कार्यों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को इसका वास्तविक लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर ने कहा कि शहरी समाधान शिविर जनसमस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम है, इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वर्तमान में संचालित शहरी सेवा शिविर-2025 के अंतर्गत नगर परिषद चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में पट्टा चाहने हेतु कुल 43 पृथक-पृथक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निस्तारण किया जाना है।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद प्रशासक रामचंद्र खटीक, नगर परिषद आयुक्त सहित परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
