खरीफ सीजन में किसान ने तरबूज की खेती कर बनाई मिसाल

Update: 2025-09-11 12:35 GMT

चित्तौड़गढ़। डुंगला तहसील के ग्राम घोड़ा खेड़ा निवासी प्रगतिशील किसान श्री देवीलाल जाट ने खरीफ सीजन में तरबूज की खेती कर जिले में नई पहल की है। सामान्यतः तरबूज की खेती केवल ज़ायद सीजन में की जाती है, किंतु खरीफ में इसकी सफल खेती कर उन्होंने बेहतर उत्पादन प्राप्त किया है।

संयुक्त निदेशक उद्यान, भीलवाड़ा महेश चेजरा एवं उप निदेशक उद्यान, चित्तौड़गढ़ डॉ. शंकर लाल जाट ने उनके खेत का निरीक्षण कर फसल की सराहना की।

किसान देवीलाल जाट द्वारा 01 हैक्टेयर में खरीफ तरबूज की खेती, 01 हैक्टेयर में फूल एवं पत्ता गोभी की खेती, 0.5 हैक्टेयर में मिर्च की खेती, 0.5 हैक्टेयर में लौकी, तोरई, करेला (बांस पर) की खेती एवं 0.5 हैक्टेयर में गुलाब (फूल सुखाकर बाजार में विक्रय) की खेती की जा रही है। कीट प्रबंधन हेतु वे फेरोमोन ट्रैप और नीम तेल का उपयोग कर रहे हैं, जिससे गुणवत्तापूर्ण उत्पादन मिल रहा है।

किसान को विविधिकृत खेती से प्रतिवर्ष लगभग 7 से 8 लाख रुपये की शुद्ध आय प्राप्त हो रही है। खरीफ सीजन में तरबूज की यह सफल खेती जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।

Tags:    

Similar News