भरत बाग में गूंजेगी डांडिया की खनक, 22 सितम्बर से मेवाड़ का महोत्सव

Update: 2025-09-11 10:43 GMT

चित्तौड़गढ़  नवरात्रि के पावन पर्व पर मेवाड़ महोत्सव संस्थान 22 सितम्बर से भरत बाग में मेवाड स्तरीय भव्य नवरात्रि डांडिया महोत्सव आयोजित करने जा रहा है। नौ दिन तक डांडिया की खनक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शहर का माहौल उत्सवमय रहेगा। संस्थान संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए संरक्षक दिलीप नन्दावत, सीए अर्जुन मूंदड़ा, भरत डंग एवं अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा के नेतृत्व में टीम ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया । आयोजन समिति में राजेंद्र जैन, राजेश मालू, राजेंद्र सिपानी, मोनू सलूजा, शुभम काबरा, शोभित जैन, रजत सिपानी, मयंक पांडिया, शुभम शर्मा, मंगलम काबरा, मनीष चावला, मनीष मालानी, नितेश गिदवानी, गायत्री मालू, भारती काबरा, शेफाली झवर, सिमरन सलूजा, धनिष्ठा व्यास, गौरवी माहेश्वरी, गुंजल गोठवाल, निर्मल कोर, पूर्वा वीरवाल, निकिता विजयवर्गीय, सुमित अग़नानी, विपुल तनेजा, सुमित एवं अमित विजयवर्गीय सहित अनेक युवा डांडिया महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं। संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी इंदौर के कारीगरों द्वारा निर्मित माता की भव्य प्रतिमा को बंगाल के शिल्पकारों द्वारा बनाए गए आकर्षक एवं विशाल मंदिर में शुभ मुहूर्त पर विधि-विधान से प्रतिष्ठापित किया जाएगा। संस्थान सदस्य मोनू सलूजा ने कहा कि प्रतिदिन डांडिया की मनमोहक ताल पर जहां युवा थिरकेंगे, वहीं फैंसी ड्रेस, डांडिया नृत्य और अन्य आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विजेताओं को अतिथियों द्वारा मंच पर सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा।

Tags:    

Similar News