वंदे मातरम गीत राष्ट्रवाद और भारत के स्वतंत्रता संग्राम को जोड़ने वाला गीत, बोले सीईओ विनय पाठक
चित्तौड़गढ़, | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद मेजर नटवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़ में “वंदे मातरम की पुकार श्रमिक सुरक्षा का विस्तार” विषय पर लगाई गई पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज युवाओं, महिलाओं एवं विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |
प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में केंद्र सरकार की ओर से एक अभिनव प्रयास के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है | इस प्रदर्शनी में भारत सरकार कि योजनाओं के बारे में पेनल एवं LED के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जा रही है| उन्होंने कहा कि इस जानकारी से निश्चय ही आमजन को इन योजनाओं का लाभ लेने में सहायता मिलेगी | उन्होंने उपस्थित युवाओं और विद्यार्थियों से प्रदर्शनी में दी जा रही जानकारी को अपने परिजनों, मित्रों, सगे संबंधियों तक पहुचाने में संदेश वाहक के रूप में भूमिका निबहाने का आहवाहन किया | उन्होंने कहा की वंदे मातरम गीत हमारे देश की राजनीतिक और सांस्कृतिक चेतना का अभिन्न अंग बन चुका है |
इस अवसर पर जिला परिषद, चित्तौड़गढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने इस प्रदर्शनी में नई तकनीक के उपयोग के साथ लगाए गए VR जॉन, एवं ऐतिहासिक स्थलों के साथ वर्चुअल सेल्फ़ी पॉइंट की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए एक नया अनुभव है | उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के महत्व को समझने के लिए, इसके ऐतिहासिक मूल को जानना बहुत ज़रूरी है। यह एक ऐसा मार्ग है, जो साहित्य, राष्ट्रवाद और भारत के स्वाधीनता संग्राम को जोड़ता है। इस स्तुति गान का एक कविता से राष्ट्रीय गीत बनने तक का सफ़र, ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत की सामूहिक जागृति को प्रदर्शनी में दर्शाया गया है उसे जीवन में अपनाने की अपील उपस्थित युवाओं एवं आमजन से की |
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक कांता सुखवाल ने उपस्थित महिलाओं एवं आमजन को विभाग द्वारा संचालित सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया की महिला एवं बाल विकास विभाग, महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए कई सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें मुख्य रूप से एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, और स्कूल-पूर्व शिक्षा शामिल हैं | उन्होंने उपस्थित दर्शकों को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी |
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती चेताली जैन ने महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत सघन जागरुकता अभियान के तहत उपस्थित दर्शकों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई | उन्होंने हिंसा से प्रभावित महिलाओं को तत्काल सहायता, कानूनी, चिकित्सा, और मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु चलाए जा रहे सखी: वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी उपस्थित दर्शकों को विस्तार से जानकारी दी |
इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक श्री रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि यह प्रदर्शनी वन्दे मातरम् के 150 वर्ष व नए श्रम कानून के साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वन्दे मातरम् गीत को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 150 वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी युवाओं के लिए विशेष आकर्षण लेकर आई है जिसमें सेल्फी पॉइंट एवं विभिन्न जॉन में LED टीवी पर योजनाओं से जुड़े प्रेरक वीडियो भी चला कर जानकारी दी जा रही है।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत पुश अप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विभाग की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभाग के पंजीकृत दल अजयमेरु कला मण्डल, अजमेर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी |
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री नरेश कुमार तथा क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री रवि योगी ने किया |
