विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम एसएमएस के माध्यम से प्रारूप मतदाता सूची में नाम खोजने की सुविधा उपलब्ध

Update: 2025-12-24 14:10 GMT

जयपुर/चित्तौड़गढ़,  । मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवीन महाजन ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रारूप मतदाता सूची में नाम खोजने हेतु एसएमएस सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से कोई भी मतदाता मोबाइल फोन के जरिए अपने नाम की स्थिति आसानी से जान सकता है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए मतदाता को अपने मोबाइल से 1950 पर एसएमएस भेजना होगा। एसएमएस में निम्नानुसार विवरण टाइप करना होगा—

ECI

भेजें: 1950 नम्बर पर।

उदाहरणार्थ:

ECI SFK097162

ECI RJ/06/044/663174

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान राज्य में 8935 नए मतदान केंद्र सृजित किए गया है। इस कारण से सभी मतदाताओं के पूर्व के मतदान केंद्र एवं मतदाता क्रमांक में परिवर्तन हो गया है।

अतः मतदाताओं की सुविधा के लिए sms के माध्यम से मतदाता सरल, त्वरित एवं सुलभ रूप से प्रारूप मतदाता सूची में अपने नाम की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

Similar News