राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के दूसरे दिन भी दिखा उत्साह, स्वदेशी उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

Update: 2025-12-24 14:50 GMT

चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के दूसरे दिन मेले में उत्साहपूर्ण एवं जीवंत वातावरण देखने को मिला। बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति के साथ-साथ स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों का बढ़ता रुझान स्पष्ट रूप से नजर आया। मेला स्थल पर दिनभर रौनक बनी रही और स्वदेशी वस्तुओं की खरीद-फरोख्त जोरों पर रही।

सांसद सी. पी. जोशी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में लगाई गई विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. रमेश चंद धाकड़ तथा नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक महेंद्र डूडी ने भी स्टॉलों का निरीक्षण कर स्वदेशी उत्पादों की सराहना की।

इस अवसर पर सांसद सी. पी. जोशी द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीविका के अंतर्गत शीतला माता स्वयं सहायता समूह, बानसेन द्वारा लगाए गए स्टॉल का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। स्टॉल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई दाल बाटी, बाजरे एवं मक्की की रोटियां, पारंपरिक स्वदेशी व्यंजन तथा हाथ से निर्मित स्वदेशी चटनियां आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। बड़ी संख्या में लोगों ने इन उत्पादों का स्वाद लिया और उनकी गुणवत्ता की प्रशंसा की।

अतिथियों एवं जिले के गणमान्य नागरिकों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराते हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव जिले की संस्कृति, परंपरा एवं स्वदेशी उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम बन रहा है। ऐसे आयोजन आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

स्वदेशी महोत्सव में उमड़ने लगी भीड़, व्यवस्थाओं की समीक्षा

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित किया जा रहा है। मेलार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सांसद सी. पी. जोशी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को मेला स्थल पर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक में मेले की निगरानी, साफ-सफाई, फूड कोर्ट सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही मेलार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा भी की गई।

आमजन के लिए आगामी 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सांस्कृतिक संध्याओं में लोक कला एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, नगर विकास प्रन्यास के सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025 के तहत 25 दिसंबर को होंगी पुरातन सांस्कृतिक कलाओं एवं 26 दिसंबर को विशाल घूमर नृत्य कार्यक्रम की होगी प्रस्तुतियाँ

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025 के अंतर्गत 25 दिसंबर 2025 को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत की पुरातन एवं लोक सांस्कृतिक कलाओं की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।

26 दिसंबर को प्रसिद्ध राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा संग विशाल घूमर नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे

Similar News