चित्तौड़गढ़, । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत बुधवार को उपखंड निम्बाहेड़ा की ग्राम पंचायत गुड्डा खेड़ा में बहुविभागीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर न केवल योजनाओं के सरलीकरण का माध्यम बना, बल्कि दशकों से लंबित उम्मीदों को साकार करने का सशक्त मंच भी बना।
गांव गुड्डा खेड़ा निवासी रंगलाल पुत्र खेमराज रावत पिछले 50 वर्षों से अपने मकान में निवासरत थे, लेकिन उनके पास भूमि स्वामित्व का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। वर्षों की प्रतीक्षा, प्रयास और असमर्थता के बाद जब अंत्योदय संबल शिविर की जानकारी मिली, तो उन्होंने शिविर में पट्टा प्राप्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रार्थी की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नियमानुसार त्वरित कार्यवाही की। शिविर के ही दिन विधायक श्रीचंद कृपलानी, उपखंड अधिकारी तथा विकास अधिकारी की उपस्थिति में रंगलाल को उनके आवासीय भूखंड का वैध पट्टा प्रदान किया गया।
यह क्षण रंगलाल के लिए अत्यंत भावुक एवं गर्व का था। अर्धशताब्दी पुरानी चिंता का अंत हुआ, और उन्हें अपने पुश्तैनी घर का कानूनी अधिकार मिला।
रंगलाल ने कहां कि "यह सिर्फ एक कागज़ नहीं, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है," रंगलाल ने मुख्यमंत्री, विधायक एवं प्रशासन का दिल से आभार प्रकट किया।
